जन्मदिन मुबारक हो माँ !
कभी कभी जब याद तुम्हारी आती है
पल में दिल को नम कर जाती है |
तुम वो शब्द हो ,जिसमे सारे जहाँ का प्यार है
तुम वो लम्हा हो जिसका मुझे बेसब्री से इंतज़ार है |
हर वक़्त का अहसास दिलाती हो तुम
इस मुश्किल सी जिंदगी में हमेशा याद आती हो तुम |
मेरी मंज़िल का रास्ता अधूरा है तुम्हारे बिना
मिलने के लिए न जाने कितनी तारीखों को गिना |
माँ वो तुम हो ,जो हर गम में मुस्कुरा कर कहती हो
सब ठीक है ,फिर पुराने किस्से सुनाने लगती हो ||
Comments
Post a Comment