Skip to main content

मुझे मेरे अँधेरे की तलाश है..

मुझे मेरे अँधेरे की तलाश है..
आँखों में चुभता ये प्रकाश है..
ख़्वाबी तस्वीरों में कैद जो अपनी लाश है..
देख कर रोशनी रूह भी हताश है..

मुझे मेरे अँधेरे की तलाश है..
इसमें न भूख है, ना प्यास है..
न मैं, न मेरी ज़िन्दगी अय्याश है..
दिन-ए-महफ़िल में गीत भी निराश है..
डर कर लब बोले,आज गले में ख़राश है..

मुझे मेरे अँधेरे की तलाश है..
अब न कोई पछतावा, न ही 'काश' है..
बेखौफ हूँ मैं,लंबी रात जो मेरे पास है...
तभी तो बालिन में रहता दूरभाष है..
निडर रहूँ मैं अंतिम दिनों में, ऐसी अब आस है..
मालूम है मुझे, अंत मे सबका विनाश है..
फिर भी मुझे मेरे अँधेरे की तलाश है...

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Kya fark padta hai -Hindi poem

क्या फर्क पड़ता है किसी का मज़ाक बन रहा हो उसे लोग जोकर कहते है अब औरों को रोता देख हसते है सब क्या फर्क पड़ता है जब मर्ज़ हद्द से ज़्यादा बढ़ जाए जब मरीज़ बेहाल हो जाए, सेहतमंद है जो, काश कोई इंसानियत भी सभाल पाए क्या फर्क पड़ता है अगर वो लड़की है उसके  कपडे पहनने के ढंग पर सवाल उठाते हो तुम उसकी मर्ज़ी पर अपना हक़ जताने वाले होते कौन हो तुम क्या फर्क पड़ता है जिस अपनापन से तुमने इज़हार किया किसी के इंकार करने पर उसी को हैवानियत का अंजाम दिया क्या फर्क पड़ता है कहा गया वो गुस्सा जो फिल्मों के बहिष्कार में होता है जब किसी लाचार बच्ची का शोषण कर उसे मार दिया जाता है उस दिन सारा समाज सोता है क्या फर्क पड़ता है उस पढाई का जो मानवता से दाग को न हटा सके बेटा-बेटी के  भेद को न मिटा सके बस अफ़सोस और गुनाहों के किस्से बता सके क्या फर्क पड़ता है अँधेरा होने के बाद घर से बाहर न निकलने की राय बताते है लोग क्या कहेंगे लोग ही लोगों से डराते है, आवाज़ उठा दी दी जरा सी भी तो वो बद्तमीज़ी और मानसिकता के संकेत को दर्शाते है क्या फर्क पड़ता है जिस भाई जैसे रिश्ते...

Poetry by kumar vishwas

Koi deewana kehta hain koi pagal samjhta hain magar dharti ki bechani ko bas badal samjhta hain Main tujhse dur kaisa hu,tu mujhse dur kaisi hain Yeh tera dil samjhta hain ya mera dil samjhta hain Ke mohobbat ek ehsaason ki paawan si kahaani hain kabhi kabira deewana tha kabhi meera diwaani hain Yahaan sab log kehte hain meri aakho mein aasu hain Jo tu samjhe toh moti hain jo na samjhe toh paani hain Mat poooch ki kya haal hai mera tere aage Tu dekh ke kya rang hain tera mere aage Samandar peer ka andar hain lekin ro nahi sakta Yeh aasu pyaar ka moti hain isko kho nahi sakta Meri chahat ko dulhan tu bana lena magar sun le Jo mera ho nahi paaya woh tera ho nahi sakta Bhramar koi kumudni par machal baitha toh hungama Humare dil mein koi khwaab pal baitha toh hungama Abhi tak doob kar sunte the sab kissa mohobbat ka Main kisse ko hakikat mein badal baitha toh hungama Koi deewana kehta hain koi pagal samjhta hai magar dharti ki bechaini ko bas badal samjhta ...

कुछ बातें बतानी ज़रूरी सी हो गयीं है

कुछ बातें बतानी ज़रूरी सी हो गयीं  है कुछ बातें बतानी ज़रूरी  सी  हो  गयी  है कुछ लफ़्ज़ों से इनायत सी हो गयी है  आज भी जब वो शब्द गूंजते है इन कानो में  तो लगता है जैसे वो बीते लम्हे,कल की ही बात हो  इस क़दर उनकी आदत सी हो गयी  है , जब से होश सभाला है ,खुद को आज़ाद समझता हूँ मैं मानो परिंदो को मिल गया उनके ख्वाब का खजाना  अब तो ये फितूर भी बन गया है पासबान मेरा  जो अश्क़ के क़तरों से भर दे पैमाना    जो बेवजह ही भरते है जुर्माना मेरा  मुझे उस क़िस्से से नफरत सी हो गयी है  कुछ बातें बतानी ज़रूरी सी हो गयी है  झूठे वादों में उलझा था मै मुझे याद है वो बारिश  जिसमे कोई आहट सी होती थी और जब नज़रे भीगते ही  मन में जज्बातों की सरसराहट सी होती थी  दिल में छप जाते है कुछ अफ़साने  मानो किसी रंजिश में हो ये बादल सारे  जैसे मिल गए हो भीगे इंसान को आशियाने  वो बारिश की बूंदे सुनाती है कुछ सुकून-ऐ-दास्ताँ ...