तुम अंग्रेज़ी की प्रेमिका हो,
मैं हिंदी का दीवाना हूँ।
तुम अटल,ज़िद्दी अमेरीका हो,
मैं भारत का अंश पुराना हूँ।
मिलकर सुलह करेंगे,
मैं इस आस में हूँ।
शिक़वे, शिकायत,कलह मिटेंगे,
मैं इस प्रयास में हूँ ।
तुम महलों की जीविका हो,
मैं पनाह की तलाश में बेगाना हूँ ।
तुम रूठने का तरीका हो।
मैं दिल बहलाने वाला गाना हूँ।
तुम जीने का सलीका हो,
मैं निस्वार्थ प्रेम का तराना हूँ।
तुम अंग्रेज़ी की प्रेमिका हो,
मैं हिंदी का दीवाना हूँ।।
Comments
Post a Comment