कुछ पल के लिए सही
झूठ को सच मान के
गिर कर संभल के
ख्वाब के समुँदर में डूब जाते है,
ये वक़्त की लहरे है
जिसमे खो जाने से ,लम्हें
जिंदगी का अहसास दिलाते है,
कुछ पल के लिए सही
दिल बहलाने के लिए
बस खामोश रहों,
बोलने से दिल में जज्बात कम हो जाते है।
चलो आज बेफ़िक्र हो कर,
हवाओं में प्यार के गीत गुनगुनाते है |
कुछ पल के लिए सही ||

Comments
Post a Comment