Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2018

कुछ बातें बतानी ज़रूरी सी हो गयीं है

कुछ बातें बतानी ज़रूरी सी हो गयीं  है कुछ बातें बतानी ज़रूरी  सी  हो  गयी  है कुछ लफ़्ज़ों से इनायत सी हो गयी है  आज भी जब वो शब्द गूंजते है इन कानो में  तो लगता है जैसे वो बीते लम्हे,कल की ही बात हो  इस क़दर उनकी आदत सी हो गयी  है , जब से होश सभाला है ,खुद को आज़ाद समझता हूँ मैं मानो परिंदो को मिल गया उनके ख्वाब का खजाना  अब तो ये फितूर भी बन गया है पासबान मेरा  जो अश्क़ के क़तरों से भर दे पैमाना    जो बेवजह ही भरते है जुर्माना मेरा  मुझे उस क़िस्से से नफरत सी हो गयी है  कुछ बातें बतानी ज़रूरी सी हो गयी है  झूठे वादों में उलझा था मै मुझे याद है वो बारिश  जिसमे कोई आहट सी होती थी और जब नज़रे भीगते ही  मन में जज्बातों की सरसराहट सी होती थी  दिल में छप जाते है कुछ अफ़साने  मानो किसी रंजिश में हो ये बादल सारे  जैसे मिल गए हो भीगे इंसान को आशियाने  वो बारिश की बूंदे सुनाती है कुछ सुकून-ऐ-दास्ताँ ...

ये मोमबत्ती

ये मोमबत्ती  रात भर जलती  जिंदगी भर पिघलती  कभी किसी आहट से शर्माती  तो कभी गम में डूब जाती  ये  मोमबत्ती   जो अन्धकार में भी निडर रहती किसी के लिए ख़ुशी का माहौल बनती  तो  कभी दुःख में साथ निभाती  ये मोमबत्ती बचपन में खेल बन जाती  कभी बुढ़ापे में उजाले का सहारा बन जाती  तो कभी गरीबों के काम आ जाती   ये मोमबत्ती  दिवाली में जग को रोशन कर  जाती  तो कभी हवाओं का अभिशाप बन जाती  कभी  शहीदों को नमन करती    तो  कभी घमंड में सबका सर झुकाती ये मोमबत्ती  फिर भी हिम्मत से लड़ती रहती  सबको जिंदगी जीना सिखा देती  ये मोमबत्ती      

माँ

जन्मदिन मुबारक हो माँ  ! कभी कभी जब याद तुम्हारी आती है  पल में दिल को नम कर जाती है |  तुम वो शब्द हो ,जिसमे सारे जहाँ का प्यार है  तुम वो लम्हा हो जिसका मुझे बेसब्री से इंतज़ार है |  हर वक़्त का अहसास दिलाती हो तुम  इस मुश्किल सी जिंदगी में हमेशा  याद आती हो तुम |  मेरी मंज़िल का रास्ता अधूरा है तुम्हारे बिना  मिलने के लिए न जाने कितनी तारीखों  को गिना |  माँ वो तुम हो ,जो हर गम में मुस्कुरा कर  कहती हो  सब ठीक है ,फिर पुराने किस्से सुनाने लगती  हो ||    

Digital Love

Digital love! Love blooming through the screens Tinder replaced love letter Things changed but past was better Skype replaced actual dates From being stalker to the mates That messenger to the virtual messenger Twitter replaced pigeons Somehow life changed into love reacts But something remains same that relates real life. Love at first sight  and divorce at first fight  as similar to poke when you want attraction and block when you need the distraction At that time lovers says, Your hands on mine beneath the sunshine and now, emoji says Will you be my valentine? Blue ticks measures the blindness in your heart,  Those days are gone,  when love was wrapped in letters and tied up in ribbon expecting a positive response with none. Trust and cheat overcome whatever you send. Some love stories are too lengthy that even cloud storage is not enough to reach the end.

शब्द हमारे हो

हर बार पिघल जाता हूँ मै जब तुम्हारी आँखे इशारों में कुछ कह सी जाती है तुम्हारी आहट से ये सांसे बहक सी जाती है मुश्किल में आ जाता है ईमान मेरा हर शख्त इंसान की छाया को होता है अफशोस तेरा जब मूड हो खराब सो जाना फिर सुबह नया सा मुस्कुराना जब भी वक़्त मिले याद कर लेना अनबन सी लगे गर कभी तुम्हे तो मिल कर गिले शिकवे सुना देना और जब पेट भर जाये हमारी बातों से अपने बोल को इशारों से बयाँ करना महसूस हो कभी अगर हमारी कमी तो नम आँखों से अपने दिल की सुनना धडकनों में तूफ़ान की लहर सी आये जब बारिश की चाहत तुम्हे सताये दिल खोल कर हँसना और कहना इन लम्हों में दिल कि फरमाइश कुछ ऐसी हो कि आवाज तुम्हारी हो, शब्द हमारे हो नाम तुम्हारा हो,पहचान हमारी हो इज़हार तुम्हारा हो, इकरार हमारा हो मन तुम्हारा हो, सोच हमारी हो सादगी तुम्हारी हो, दिल्लगी हमारी हो ज़िन्दगी तुम्हारी हो, जान हमारी हो आज इन हवाओं के रुख को बदलने दो कभी गिरकर खुद को संभलने दो काश हमारी पहचान भी इन किताबों के पन्ने जैसी होती , कभी समझते तो कभी रटते रहते उन ख्यालों में ऐसा लगता जैसे इन शब...

वो मासूम बच्चे

एक पल याद आया था  फिर बहुत रुलाया था  जिसने मुझे लिखने पर मज़बूर बनाया था  वो मासूम बच्चे  जो अब इस आस में बैठे है  कि कब उनके सपने पूरे होंगे  चंद  पैसों के लिए  अपने ख्वाब को बिखरता देख रहे |  वो मासूम बच्चे जो अब गुलामी के अधेरों में कैद है  जिसका क़ानून तो है ,सुनवाई नहीं |  वो मासूम बच्चे जिनके ख्वाबों से सज जाती है तकदीर कोई  जिनकी मुस्कान से बन जाती है तस्वीर नई |  वो मासूम बच्चे  जो  कभी सरताज़ हुआ करते थे  आज वहीं बेबस और लाचार  सड़कों पर घूम  रहे |  वो मासूम बच्चे  जो अब इस दुनिया  में नहीं रहे गए  जो शोषण का शिकार होकर  ज़िन्दगी के दीपक को बुझा गए |  वो मासूम बच्चे  जो हाथों में गुब्बारे लिए,आँखों में सपना  जिनकी फ़िक्र कर रहा है कोई अपना |  वो मासूम बच्चे  जो अब  ४ पैसे की टॉफ़ी पर नहीं  बल्कि प्यार को  तरसते है |   कुछ दर्द बचाकर रखा है...