Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2017

New Year

It's a New year There is a path waiting for a reason to get  new starts, Time has changed his address to make something departs. The door of future patiently waiting to be opened with the knock of hopes Abandoned souls stay forever to grab the dreams by unstable ropes. Old is gold someone said How can we call it HAPPY NEW YEAR when the old year's dead Give n take is so mainstream Let's spread love without conditions May the soul desires strength as strong as the beam.

Cap the Gap

Cap the Gap Some memories that are passed away, gets opened up at a very old age when you get together with family and sibling's stay. now needs your support to free them from a negative cage. Let's recall that precious time, which has a gathering of past and future generation. Eyes glued to their smartphones, skin covered by branded clothes, but heart stays ugly, which causes ego probably. this moment will bring tears to your eyes, it's hard to leave the use of technology. but remember the height of skies Definition of love changed from parents to a soulmate, We left them in a corner just like a boring pet. feel the pain of parents as a gift of sorrow, Make the bonding of hearts with love you borrow we live in such time, where you see the world through phone lens, instead of real eyes that show natural pixels of tens.

ज़रूरी है- hindi poem

    अगर तू चाहे तो खुद का ज़िंदा होना भी ज़रूरी है,  तू  मुकाम  ऐ  मंज़िल  पर  बढ़ना  तो  सीख  तेरे क़दमों का  गिरना भी तो ज़रूरी  है .. न फ़िक्र कर इस ज़माने  की लोगो  का  सोचना  भी  तो  ज़रूरी  है , दुसरो  की  राय  से  पहले  खुद  की   राय भी  तो  ज़रूरी  है . ...  यूँ  एक  तरफा  इश्क़  करने  पर  फ़िज़ूल  आँख  नम  न  कर. उस  इश्क़  ऐ  इबादत  का  इज़हार  करना  भी  तो  ज़रूरी  है .... तक़दीर  के  फैसले  हाथों  की  लकीर   से  नहीं  होते    जो  तुमको  पसंद  है  उसे  पाने  का  जज़्बा  भी  तो  ज़रूरी  है .... वक़्त  की  गहरायिओं  में  जाकर  देख जो  तुम्हारा  आज  है  व...

Kya fark padta hai -Hindi poem

क्या फर्क पड़ता है किसी का मज़ाक बन रहा हो उसे लोग जोकर कहते है अब औरों को रोता देख हसते है सब क्या फर्क पड़ता है जब मर्ज़ हद्द से ज़्यादा बढ़ जाए जब मरीज़ बेहाल हो जाए, सेहतमंद है जो, काश कोई इंसानियत भी सभाल पाए क्या फर्क पड़ता है अगर वो लड़की है उसके  कपडे पहनने के ढंग पर सवाल उठाते हो तुम उसकी मर्ज़ी पर अपना हक़ जताने वाले होते कौन हो तुम क्या फर्क पड़ता है जिस अपनापन से तुमने इज़हार किया किसी के इंकार करने पर उसी को हैवानियत का अंजाम दिया क्या फर्क पड़ता है कहा गया वो गुस्सा जो फिल्मों के बहिष्कार में होता है जब किसी लाचार बच्ची का शोषण कर उसे मार दिया जाता है उस दिन सारा समाज सोता है क्या फर्क पड़ता है उस पढाई का जो मानवता से दाग को न हटा सके बेटा-बेटी के  भेद को न मिटा सके बस अफ़सोस और गुनाहों के किस्से बता सके क्या फर्क पड़ता है अँधेरा होने के बाद घर से बाहर न निकलने की राय बताते है लोग क्या कहेंगे लोग ही लोगों से डराते है, आवाज़ उठा दी दी जरा सी भी तो वो बद्तमीज़ी और मानसिकता के संकेत को दर्शाते है क्या फर्क पड़ता है जिस भाई जैसे रिश्ते...